मुजफ्फरपुर. प्राथमिकी वापस लेने से इन्कार करने पर तेजाब फेंककर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. तेजाब से बचकर चंदन कुमार ने जान बचाई, लेकिन बोतल दीवार से टकराया, इस कारण पैर झुलस गया. चंदन कुमार ने अहियापुर थाने में राजन झा समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि आरोपित अपने अन्य लोगों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने लगा. उसका कहना थ कि पूर्व से दर्ज मामले को रफादफा करो. जब उन्होंने इन्कार किया तो जान से मारने की कोशिश की. जब उनके परिजन बचाव के लिए आये तो राजन झा ने तेजाब से जानलेवा हमला कर दिया. उसने बोतल चेहरे की ओर फेंका. किसी तरह छिपकर उन्होंने जान बचाई, लेकिन बोतल दीवार से टकराया. इस कारण तेजाब का छींटा उनके पैर और शरीर पर पड़ गया. इससे वे झुलस गये. 50 हजार रुपये नगदी समेत अन्य आभूषण भी लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

