मड़वन : करजा थाना क्षेत्र में मां के साथ मेला देख कर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने के एक आरोपी को पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही बचे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेजा जायेगा. वहीं पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. सोमवार को न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

