23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घंटों बंद रही एसी, कोच में घुटने लगा दम, यात्रियों को हुई उल्टी

घंटों बंद रही एसी, कोच में घुटने लगा दम, यात्रियों को हुई उल्टी

दीपक- 22

बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल का मामला

हवा आती रहे, इसलिए चादर से कोच के दरवाजों को बांधा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चलती ट्रेन में एक दो नहीं बल्कि कई कोच में पूरी तरह से एसी ठप होने के बाद गर्मी से बेचैन यात्री उल्टी करने लगे. नयी दिल्ली से बरौनी चलने वाली स्पेशल ट्रेन (02564) बीते दिनों दिल्ली से शाम के छह बजे खुली. उसके बाद से ही कोच एम-4, बी-3, बी-5 सहित कई कोच में एसी ठप होग गया. इससे कोच के अंदर उमस व गर्मी इतनी बढ़ गयी कि कई यात्रियों को उल्टी आने लगी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. शुरुआत में यात्रियों ने सोचा कि यह कुछ देर की समस्या है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, कोच के अंदर का तापमान बढ़ता ही गया.

उमस व गर्मी के कारण खासकर बुजुर्गों और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी.परेशान यात्रियों ने हवा के लिए कोच के दरवाजों को खोलना चाहा. लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गयी. इसके बाद यात्रियों ने मिलकर अपनी चादरों का इस्तेमाल किया और उन्हें दरवाजों के फ्रेम से बांधकर थोड़ी सा जगह बनायी, ताकि बाहर की हवा अंदर आ सके. इस बारे में ट्रेन में सफर कर रहे प्रकाश कुमार, आकाश प्रियदर्शी, वरुण, मुकुट यादव, दिव्यांशु, गुरु प्रसाद, डाॅ लोक श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. ट्रेन छह घंटे लेट हो कर मंगलवार की शाम मुजफ्फरपुर पहुंची. यात्रियाें ने बताया कि रेलवे की स्थिति बदहाल है. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी. उन्होंने एसी की नियमित जांच व खराबी होने पर तुरंत कार्रवाई न करने पर सवाल उठाये. इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel