एम- 18
मुजफ्फरपुर.
चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान, पटना ने डाॅ आरती कुमारी को कविता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए डॉ दीनानाथ शरण सम्मान से नवाजा. पटना सिटी स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में कार्यक्रम हुआ. डॉ आरती को कार्यक्रम के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, मेयर सीता साहू, न्यायमूर्ति हेमंत श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति अमरेश लाल ने संयुक्त रूप से शॉल, मोमेंटो व पौधा देकर सम्मानित किया. डॉ आरती रामदयालु सिंह महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक हैं. उनकी कविता, गजल व गद्य के क्षेत्र में छह किताबें छपी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

