संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पीड़िता ने अस्पताल में बयान देते हुए बताया कि आरोपी ने चाकू दिखाकर उसे डराया और जबरन घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर आरोपी ने युवती की आवाज दबाने की कोशिश की और वारदात के बाद मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में पानापुर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

