प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड मुख्यालय स्थित कटरा निवासी ललित सहनी की 16 वर्षीया पुत्री चंदा कुमारी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. मुखिया देवेन्द्र सहनी ने बताया कि युवती अपने पशु के लिए सहेलियों के साथ चारा लाने जा रही थी. सड़क पर बाढ़ के पानी की तेज रफ्तार में संतुलन बिगड़ जाने से गहरे पानी में चली गयी. जब तक लोग बचाने पहुंचे, तब तक वह डूब चुकी थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. घटना से परिजनों सहित ग्रामीणों में शोक की लहर है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

