प्रतिनिधि, पारूथाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव के पास मुख्य सड़क किनारे लघुशंका करने के लिए रुके एक व्यक्ति को कुछ बदमाशों ने गाली-गलौज और मारपीट कर नगदी रुपये छीन लिये. घटना के बाद पीड़ित ने पारू थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दो नामजद एवं पांच अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज कर ली है. जानकारी हो कि सरैया थाना क्षेत्र के दामोदर छपरा गांव निवासी मोहम्मद कैसर हाफिज पिता मोहम्मद रहमतुल्लाह पारू थाना क्षेत्र के गद्दोपुर हनुमान मंदिर के दक्षिण खेत के पास रुककर लघुशंका करने लगा़ इसी बीच 5 से 7 लड़के आकर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे़ इसके बाद पॉकेट से 10 हजार तीन सौ रुपये छीन लिये. साथ ही बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों के जुटने पर सभी भाग गये. पीड़ित मोहम्मद कैसर ने पारू थाना में जागरनाथपुर नगवा निवासी अभिषेक कुमार, बिट्टू कुमार समेत पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

