घटना के समय दोनों भाई अपने ननिहाल रजवाड़ा जा रहे थे वेल्डिंग करने का काम करता था, घायल की हालत नाजुक प्रतिनिधि, साहेबगंज पकड़ीबसारत पंचायत के धनैया के नुनफर चौक से नीरपुर जाने वाले मार्ग पर शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद दिया़ इस घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गयी़ वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया़ हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी़ बताया गया कि बाइक सवार राजेपुर थाना क्षेत्र के बबुरबन निवासी मुस्तफा आलम (22) की हादसे में मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे उनके बड़े भाई गुलाम मुर्तुजा (24) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों भाई बाइक से अपने ननिहाल रजवाड़ा जा रहे थे. इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस कारण घटनास्थल पर ही मुस्तफा आलम की मौत हो गयी़ वहीं गंभीर रूप से घायल गुलाम मुर्तजा का सीएचसी में इलाज कराया जा रहा है. बाइक में टक्कर मारने के साथ ही ट्रक सड़क पर पलट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. मृत युवक अविवाहित थे और तीन भाइयों में मंझला थे. वह परदेश में वेल्डिंग करने का काम करते थे. उनके पिता सिलाई का काम करते हैं. पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सभी लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

