25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से 28 मई तक चलेगा विशेष अभियान

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से 28 मई तक चलेगा विशेष अभियान

– अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड, तीन दिन में 432923 कार्ड बनाने का है लक्ष्य – डीएम ने जिला – प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से 28 मई तक तीन दिनों का विशेष अभियान चलेगा. इसे लेकर डीएम ने जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को चाहे उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान वय वंदन कार्ड से आच्छादित किया जाना है. इसके तहत प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान किया जायेगा. विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत के वसुधा केंद्र पर जाएं तथा कार्यपालक सहायक की सहायता से कार्ड बनवा सकते हैं. महादलित टोलों में छूटे हुए शत प्रतिशत परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. कोई भी लाभुक अपने मोबाइल से स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है. राशन कार्ड के द्वारा चिन्हित परिवारों के वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने पूर्व में अपना आयुष्मान कार्ड बनाया है उन्हें पुनः आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड हेतु केवाईसी कराना है. इसके उपरांत वह व्यक्ति प्रतिवर्ष अतिरिक्त पांच लाख रुपये का इलाज करा सकता है. ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिक (70 वर्ष या उससे अधिक) प्रतिवर्ष 10 लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में करा सकते हैं. अब तक जिला में अब तक 18,60,968 कार्ड बनाये गये हैं. इस अभियान के तहत 432923 कार्ड बनाने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel