कटरा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के निकट आग लगने से सात घर जल गये. घटना में दो लाख रुपये की क्षति होने का दावा किया गया है. ग्रामीण व अग्निशमन दस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ितों में मो इदरीश, मो मुमताज, साहनी खातून, रामू दास, कपल दास, धर्मेंद्र दास व कपिलेश्वर पासवान शामिल हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सीओ मधुमिता कुमारी ने कहा कि पीड़ितों की जांच कर सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

