वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को चलती ट्रेन से उतरते ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 70,000 रुपये हैं. आरपीएफ की टीम सोमवार को प्लेटफॉर्म संख्या- 2 पर गश्त कर रही थी. सुबह करीब 11:25 बजे गाड़ी- 12553 (वैशाली एक्सप्रेस) के खुलने के बाद, टीम ने एक व्यक्ति को चलती ट्रेन से उतरकर संदिग्ध अवस्था में प्लेटफॉर्म संख्या-1 के पश्चिमी छोर की ओर तेजी से भागते देखा. शक होने पर, टीम ने तुरंत उस व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मो. फरहान उर्फ गोलटू बताया. जो माड़ीपुर, बक्सी कॉलोनी का रहने वाला है. उसके पास से दो अलग-अलग कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ. बरामद दोनों मोबाइल पर कॉल आयी. यात्री ने अपने मोबाइल के चोरी होने की पुष्टि की. शिकायत के साथ मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया है. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के निर्देश पर गोकुलेश पाठक के नेतृत्व में शंभूनाथ साह, रितेश कुमार, लालबाबू खान और श्वेता लोधी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है