प्रतिनिधि, बोचहां
प्रखंड क्षेत्र के मझौली और झपहां में रविवार को केन्द्रीय टीम पहुंची और लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत चलाये जा रहे स्वच्छ गांव व स्वच्छ भारत अभियान का जायजा लिया. स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 मिशन को लेकर टीम ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची. टीम की बबीता वर्मा और कुसुम देवी ने स्वच्छता के सभी आयाम की जानकारी ली. इस दौरान कचरा प्रबंधन के तहत सूखा और गीला कचरा के उठाव और प्रबंधन की जानकारी ली. वहीं शौचालय निर्माण, सफाई सहित स्वच्छता के आयाम से जुड़े तमाम चीजों को देखा. कचरा प्रबंधन स्टोरेज भवन की स्थिति, इसके उठाव की समीक्षा भी की. इस दौरान शौचालय का उपयोग होने, सोखता गड्ढा का निर्माण, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, हाट बाजार आदि के बारे में भी जायजा लेते हुए समीक्षा की़ टीम ने स्वच्छता के तहत चलाये जा रहे कचरा प्रबंधन और शौचालय के उपयोग के साथ ही साफ-सफाई मानक के अनुसार हो रहा है कि नहीं, का भी जायजा लिया. वहीं कितना प्रतिशत कार्य स्वच्छता अभियान के तहत अभी तक सफल हुआ है़ टीम ने गांव में स्वच्छता कि क्या स्थिति है कि जानकारी ली और कलमबद्ध किया. कितने लोग इसके प्रति जागरूक हैं. किस स्थिति में कार्य हो रहा है आदि बिंदुओं पर रिपोर्ट दर्ज की. मौके पर मुखिया मंजू देवी, प्रखंड समन्वयक कुमारी रिचा, विकास मित्र नानटून राम, ज्ञानती देवी, रमेश पासवान, दिलीप कुमार, महिला पर्यवेक्षिका कल्पना कुमारी, सोगारथ पासवान, रितू कुमार सहित स्वच्छता कर्मी और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

