गायघाट. थाना क्षेत्र के मैठी डीह गांव में करेंट लगने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. उनकी पहचान मैठी डीह निवासी राकेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के रूप में की गयी. बताया गया कि वे बुधवार की सुबह गांव के ही मंदिर में फूल तोड़ने गये थे. मोटर में लगे तार में लीकेज होने के कारण उन्हें करेंट लग गया. बाद में कुछ महिलाएं पूजा करने मंदिर आयीं तो उन्हें अचेत देख कर शोर मचाया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

