16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात फेरी निकालकर लोगों को एचआइवी-एड्स के प्रति किया गया जागरूक

A morning procession was organised

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआइवी-एड्स के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल परिसर से एक वृहद जागरूकता रैली और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. एएनएम स्कूल की छात्राओं ने रैली में हिस्सा लिया और सरल व प्रभावी संदेशों के माध्यम से एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने, संक्रमण के वास्तविक कारणों की जानकारी देने और संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता रखने का संदेश दिया. प्रभात फेरी को सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ और सीडीओ डॉ. सीके दास ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली सदर अस्पताल से प्रारंभ होकर डीटीसी, समाहरणालय परिसर, बैंक रोड होते हुए पुनः सदर अस्पताल में समाप्त हुई. प्रतिभागियों ने “एचआईवी से बचाव-जागरूकता है आवश्यक, परीक्षण कराएं, स्वस्थ जीवन अपनाएं जैसे संदेशों के साथ लोगों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने, भेदभाव रोकने, तथा समय पर जांच एवं उपचार के महत्व को समझाया. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने आमजन से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, सुरक्षित व्यवहार अपनाने और एचआइवी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार रखने की अपील की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी 16 प्रखंडों में सब सेंटर तक स्क्रीनिंग की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि एचआइवी मरीजों की खोज की जा सके. डॉ. सीके दास ने बताया कि जिले में वर्तमान में 5300 मरीज एआरटी सेंटर से नियमित दवा ले रहे हैं. स्क्रीनिंग के दौरान प्रति माह नए मरीज भी सामने आ रहे हैं, लेकिन जिले में जांच, उपचार और पर्याप्त दवा उपलब्ध है. उन्होंने मरीजों से बीच में दवा न छोड़ने की अपील की. यह दिवस हमें याद दिलाता है कि समय पर जांच, सुरक्षित जीवनशैली और उपचार की उपलब्धता से एचआईवी संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण संभव है. इस आयोजन में सीएस डॉ. अजय कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, सीडीओ डॉ. सीके दास सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और एएनएम स्कूल की छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel