शहर के माेतीझील स्थित एक मॉल में सोमवार को टॉयलेट के भीतर एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही लोग भी वहां जुट गए और युवक की पिटाई कर दी. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले ये युवक-युवती मॉल में घूमने गए थे. इस बीच युवक युवती घूमते- घूमते टॉयलेट के पास पहुंच गए. महिला टॉयलेट में पहले युवती घुसी इसके पीछे युवक भी घुस गया. इस बीच एक महिला मॉल कर्मी ने युवक को अंदर जाते हुए देख लिया. उसके शोर मचाने के बाद अन्य कर्मी जुट गए. टॉयलेट से युवक व युवती को बाहर निकाला गया. युवक के साथ मारपीट शुरू होते ही भीड़ जमा हो गई. थाने में हुई पूछताछ में युवती ने बताया कि वह 12वीं की छात्रा है, जबकि युवक ने बताया कि वह अघोरिया बाजार के एक मॉल में काम करता है. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं. युवती ने इस बात की पुष्टि भी की. पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने आने की सूचना दी. युवती की मां और नानी थाने पहुंचीं. उन्होंने बताया कि युवती कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी और तभी उन्हें पता चला कि वह एक युवक के साथ पकड़ी गई है. दोनों ने थानेदार शरत कुमार से रो-रोकर दोनों को छोड़ देने की गुहार लगाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

