प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के सकरा-जहांगीरपुर सड़क पर सकरा बाजार के निकट सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार टोटो ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे एक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार जीतू मांझी (18) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया़ काली मांझी बाल-बाल बच गया. मृत युवक की पहचान विशुनपुर बघनगरी गांव निवासी डब्लू मांझी के रूप में की गयी़ घटना के बाद चालक टोटो लेकर फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख नूर आलम, जिला पार्षद संगीत पासवान, नीरज सिंह आदि लोगों ने घायल युवक को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर जुटी भीड़ के कारण सड़क जाम हो गया. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने लोगों से बात हटाया, जिसके बाद जाम खत्म हुआ. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया गया कि तीन युवक बाइक से जा रहा था. इसी दौरान टोटो चालक बाइक में ठोकर मार कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

