मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र की रघई पंचायत के वार्ड नम्बर-11 निवासी सच्चिदानंद प्रसाद की पुत्री अन्नु प्रिया (11) की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी. वह शनिवार की शाम स्कूल से पढ़ कर घर लौट रही थी. इसी बीच रघई मुस्लिम टोला के समीप बूढ़ी गंडक नदी में कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे. उसे बच्ची देखने चली गयी. हाल ही में वहां कटाव निरोधी कार्य हुआ है, जिससे मिट्टी धसने से संतुलन बिगड़ गया, जिससे बच्ची नदी में चली गयी. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि बच्ची को पहले सीएचसी ले जाया गया. वहां से एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां बच्ची की मौत हो गयी. पूर्व मुखिया चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि अब तक बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है. मां पूनम कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

