प्रतिनिधि, मड़वन प्रखंड के भटौना गांव में शुक्रवार को नीलगाय के हमले में एक किसान की मौत हो गयी. मृतक गांव के 55 वर्षीय भोला राम थे. वे दोपहर में अपनी धान की फसल देखने खेत की तरफ गये थे. इसी दौरान अचानक नीलगाय ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे़ इसके बाद नीलगाय भाग निकली. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

