प्रतिनिधि, कुढ़नी
तुर्की थाना क्षेत्र के खरौनाडीह से होकर गुजरने वाली तिरहुत कैनाल नहर का पूर्वी तटबंध गैस गोदाम के समीप करीब 40 फुट में मंगलवार की दोपहर टूट गया. तटबंध टूटने से रिहायशी इलाकों में पानी तेजी से फैलने लगा. जबतक लोग कुछ समझते तब तक पानी इलाकों में प्रवेश कर गया. इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. ग्रामीण सड़क पर घुटना भर पानी लग गया. महिलाएं अपने दरवाजे पर रखे सामान को समेटने लगी, जबकि पुरुष स्कूल गये बच्चों को सकुशल घर लाने के लिए निकल पड़े, ताकि किसी तरह की अनहोनी नहीं हो. नहर टूटने की सूचना समाजसेवी अंशु चौधरी, पूर्व समिति नथुनी चौधरी और अमरेंद्र चौधरी ने सीओ के साथ ही नहर परियोजना के अधिकारियों को दी. जबतक नहर की मरम्मत का काम शुरू होता, तबतक करीब चार सौ की आबादी वाला इलाका जलमग्न हो गया. नहर की मरम्मत का काम देर शाम तक जारी था. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नहर के तटबंध मरम्मती के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. इसी कारण अक्सर तटबंध टूटने की घटना होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

