33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को 18 स्थलों पर बनेंगे चेक पोस्ट

निगम चुनाव. एसडीओ पूर्वी ने डीएम को भेजा प्रस्ताव, चेकिंग के बाद ही बड़े वाहनों को मिलेगा प्रवेश संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराने का हुआ फैसला मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराना प्रशासन के समक्ष एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है. मंगलवार […]

निगम चुनाव. एसडीओ पूर्वी ने डीएम को भेजा प्रस्ताव, चेकिंग के बाद ही बड़े वाहनों को मिलेगा प्रवेश

संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराने का
हुआ फैसला
मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराना प्रशासन के समक्ष एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है. मंगलवार को नगर डीएसपी आशीष आनंद इस मामले में निर्वाची पदाधिकारी (नगर निगम) डॉ रंगनाथ चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान चुनाव के दिन विधि-व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. तय हुआ कि पिछले चुनावों के अनुभव व खुफिया रिपोर्ट के आधार पर संवेदनशील बूथों को चिह्नित करने का निर्णय लिया गया है. चिह्नित बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराये जायेंगे.
चुनाव के दिन बाहर से आकर कोई उपद्रव न मचा सके या फिर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश न करे, इसके लिए तय हुआ है कि 20 मई की शाम से शहर की सभी सीमाओं को सील किया जायेगा. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह को सौंप दी है. इसके अनुसार, शहर में ऐसे 18 स्थलों को चिह्नित किया गया है, जहां चेक पोस्ट बनाये जायेंगे. उस चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे. वाहनों की सघन जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. चुनाव के दिन बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी.
चेक पोस्ट के लिए चिह्नित
स्थल : कच्ची पक्की चौक, रामदयालु नगर रेलवे गुमटी, मझौलिया गुमटी, गोबरसही रेलवे गुमटी, भगवानपुर आरओबी ब्रिज के ऊपर, बीबीगंज मोड़, बृजबिहारी गली मोड़ चांदनी चौक, बैरिया गोलंबर के पास, बैरिया से पुलिस लाइन आने वाली सड़क मोड़ पर, ब्रह्मपुरा चौक, अखाड़ाघाट पुल के पास, लेप्रोसी मिशन चौक, बेला चौक (इमली चौक), दिघरा रेलवे गोदाम मोड़ के पास, अघोरिया बाजार मोड़, मिठनपुरा चौक, सरैयागंज टावर व बनारस बैंक चौक.
नगर विधायक की मांग, 117 केंद्रों पर तैनात हो सीआरपीएफ
नगर विधायक सुरेश शर्मा ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह को ऐसे 48 भवनों की सूची सौंपी है, जहां तीन या तीन से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों की संख्या 117 है. विधायक ने इन सभी को संवेदनशील मानते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिए यहां सीआरपीएफ की तैनाती की मांग की है.
खुफिया विभाग की रिपोर्ट में राजनेताओं व विवि पीजी हॉस्टल में रह रहे छात्रों के बीच गंठजोड़ से चुनाव के प्रभावित होने की आशंका जताये जाने के बाद भी नगर विधायक डीएम से मिले थे. तब उन्होंने संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. नगर विधायक ने कुछ बूथों पर भी सवाल उठाये हैं. जिन बूथों पर सवाल उठाये गये हैं, वे किसी खास प्रत्याशी के घर बेहद करीब हैं. आरोप लगाया कि वहां बूथ बनाने का फैसला प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया है.
प्रचार के लिए लगाये गये फ्लैक्स को कर दिया गायब : नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को भी सामने आया. वार्ड-26 के प्रत्याशी अभिजीत रंंजन पाण्डेय ने निर्वाची पदाधिकारी (नगर निगम) डॉ रंगनाथ चौधरी से मिल कर शिकायत की कि प्रचार के लिए उन्होंने वार्ड में फ्लैक्स लगवाये थे. लेकिन, विरोधी उम्मीदवारों ने षड्यंत्र के तहत उसे गायब कर दिया है. उन्होंने मांग की है कि जहां से फ्लैक्स गायब हुए हैं, उन जगहों पर दुबारा फ्लैक्स लगवाया जाये. यही नहीं, उसे गायब करने वाले लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई हो.
वोट का बहिष्कार करने की अपील : मुजफ्फरपुर. स्वराज भारत प्रतिनिधियों ने निगम चुनाव में वोट के बहिष्कार की अपील की है. कृष्ण कुमार साहू, राम कुमार नीरा ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को भ्रष्ट नेता, मंत्री व अधिकारी को सबक सिखाने के लिए वोट नहीं करने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें