22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा नहीं मिलने पर मरीजों का हंगामा दवा काउंटर के पास जुटी भीड़.

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में जब मरीजों को दवा नहीं मिली, तो उन्होंने हंगामा किया. करीब एक सौ से अधिक मरीजों ने दवा काउंटर के पास खड़े होकर काउंटर खोले जाने की मांग की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. सोमवार होने के कारण अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ थी. दोपहर 12.30 बजे ओपीडी […]

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में जब मरीजों को दवा नहीं मिली, तो उन्होंने हंगामा किया. करीब एक सौ से अधिक मरीजों ने दवा काउंटर के पास खड़े होकर काउंटर खोले जाने की मांग की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. सोमवार होने के कारण अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ थी. दोपहर 12.30 बजे ओपीडी बंद होने के समय तक करीब दो सौ मरीज लाइन में थे. इन मरीजों का इलाज किया जा रहा था, लेकिन दवा काउंटर निर्धारित समय पर बंद कर दिया गया. ओपीडी से निकलने वाले मरीज जब दवा कांउटर पर पहुंचे, तो उन्हें दवाएं नहीं मिलीं. मरीजों ने दवा काउंटर के पास अस्पताल प्रशासन के विरोध में नारे लगाये. करीब एक सौ मरीज शाम साढ़े तीन बजे तक दवा काउंटर खुलने के इंतजार में बैठे रहे.

दर्द से कराहती रही शाहिदा
सदर अस्पताल में इलाज के लिए 12 बजे पहुंची अखाड़ाघाट की शाहिदा दर्द से तड़पती रही, लेकिन एक्सरे कूपन काउंटर बंद होने के कारण उसका एक्सरे नहीं हो सका. गिरने के कारण शाहिदा का हाथ फ्रैक्चर हो गया था. डॉक्टर को दिखाने के बाद उसे एक्सरे के लिए लिखा गया, लेकिन दोपहर 12.30 बजे एक्सरे काउंटर बंद हो गया. शाहिदा एक्सरे के लिए इधर-उधर चक्कर लगाती रही. अंत में उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी से मिल कर शिकायत की, लेकिन उसे दोपहर 3.30 बजे तक इंतजार करने के लिए कहा गया. दर्द से कराहती शाहिदा ओपीडी खुलने के इंतजार में बैठी रही.
ओपीडी के समय के अनुसार दवा काउंटर खोला जाना है. कभी अत्यधिक भीड़ होने के कारण समयसीमा के बाद भी मरीजों का इलाज किया जाता है. विशेष परिस्थिति में दवा काउंटर खोले जाने का निर्देश दिया जायेगा.
– डॉ ललिता सिंह, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें