मुजफ्फरपुर : जंकशन पर सोमवार को छेड़खानी की घटना के बाद आरपीएफ अलर्ट हो गया है. महिलाओं की सुरक्षित यात्रा को लेकर मंगलवार को आरपीएफ ने जंकशन पर अभियान चलाया. इस दौरान छेड़खानी करने वाले शोहदों पर पुलिस की कड़ी नजर रही. इसमें जीआरपी के पुलिस बल भी शामिल हुए.
हालांकि, कोई भी ग्रुप पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्र व शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग दो टीमें जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक-दो एवं तीन चार पर घूम-घूम कर महिला यात्रियों के आसपास गुट बना मंडराने वाले संदिग्ध मनचले किस्म के युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली.

