प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, पोखरैरा बिचला टोले में बुधवार को विषाक्त एमडीएम खाने से 85 बच्चे बीमार हो गये. भोजन में छिपकली होने की जब तक जानकारी मिली, तब तक लगभग 85 बच्चों ने एमडीएम खाना शुरू कर दिया था. इसकी सूचना मिलते ही शिक्षक और परिजन घबरा गये़ गांव से विद्यालय तक अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में प्रधानाध्यापक ने एम्बुलेंस बुलाकर 62 बच्चों को सीएचसी सरैया ले गये. वहां शिवाणी कुमारी, आयुष कुमार सहित आठ बच्चों को चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं शेष बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. कुछ बच्चों को परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये.जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा में बुधवार की दोपहर एमडीएम में एक छिपकली के बच्चे के गिरने से हुए विषाक्त भोजन खाने से 85 बच्चे बीमार हो गये. मामले की सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक रमेश राम ने भोजन को फेंकवा दिया. साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी सरैया से एम्बुलेंस मंगवाकर तीन बार में सभी बच्चों को सीएचसी ले गये़ इस दौरान उल्टी और पेट दर्द होने की शिकायत पर चिकित्सकों ने आठ बच्चों को रेफर कर दिया, जिसके बाद प्रधानाध्यापक बच्चों को एसकेएमसीएच ले गये. बच्चों का इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. प्रधानाध्यापक रमेश राम ने बताया कि विद्यालय में 102 बच्चे नामांकित हैं. अर्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से ही शुरू होने को लेकर 100 बच्चे परीक्षा में उपस्थित थे. एक पाली की परीक्षा के बाद बच्चे एमडीएम खाने ही बैठे थे कि सब्जी में छिपकली गिरे होने की जानकारी मिली. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए भोजन को फेंक दिया गया. वहीं 62 बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी लाये गये, जहां से पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर रेफर आठ बच्चों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ बच्चों को परिजन निजी अस्पताल ले गये. रेफर किये गये सभी बच्चे भी खतरे से बाहर हैं. वहीं स्थानीय पैक्स अध्यक्ष राजन कुमार व पूर्व मुखिया पुत्र राजवंशी कुमार ने घटना के समय सहयोग किया. जनसुराज नेता किशोर कुणाल ने सीएचसी पहुंच कर बच्चों का हाल जाना. वहीं बीइओ मंजू कुमारी ने बताया कि घटना की प्रधानाध्यापक से जानकारी ली गयी. मामले में जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

