राजनीतिक घरानों के इगो पर आधारित है प्रेम कहानी
Advertisement
दर्शकों को बांध लेगी फिल्म ”पहली नजर को सलाम”
राजनीतिक घरानों के इगो पर आधारित है प्रेम कहानी मोतीपुर के बुढ़ी गंडक के वादियों में तैयार हुई फिल्म दशहरा में रिलिज होगी फिल्म मुजफ्फरपुर : ज म्यूजिक एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म पहली नजर को सलाम भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के बीएच एक अलग छाप छोड़ेगी. दो राजनीतिक घरानों के इगो पर […]
मोतीपुर के बुढ़ी गंडक के वादियों में तैयार हुई फिल्म
दशहरा में रिलिज होगी फिल्म
मुजफ्फरपुर : ज म्यूजिक एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म पहली नजर को सलाम भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के बीएच एक अलग छाप छोड़ेगी. दो राजनीतिक घरानों के इगो पर आधारित लव स्टोरी का फिल्मांकन जिले के मोतीपुर क्षेत्र में हुआ है. बुढ़ी गंडक के दियारा क्षेत्र, पंचरूखी, मोहम्मदपुर, मोतीपुर चीनी मिल में फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग की गई है. पटना से पाकिस्तान, बम बम बोल रहा काशी जैसी चर्चित फिल्मों की पटकथा व निर्देशन कर चुके डायरेक्टर व राइटर संतोष मिश्रा फिल्म की सफलता को लेकर काफी उत्साहित है. श्री मिश्रा का कहना है कि फिल्म साफ सुथरी होने के साथ मनोरंजन से भरपूर है. इस लव स्टोरी में एक्शन, रोमांस, कॉमेडी का बेहतर मिश्रण किया गया है.
फिल्म के गीत प्यार काहे बनाउला राम ने, खोजे अखिया हमेशा तोरा के सामने पर दर्शक झूम उठेंगे. फिल्म के गीतों को मधुर आवाज अल्का यागनिक व कल्पना ने दी है. फिल्म में नायक राज रंजीत व नायिका अंतरा बनर्जी है. कॉमेडी मास्टर मनोज टाइगर एक बार फिर दर्शकों को ठहाका लगाने को मजबूर करेंगे. मल्टी खलनायक वाली इस फिल्म में मामू की भूमिका में करण पांडेय नजर आएंगे. अन्य मुख्य कलाकारों में सुशील सिंह, संजय पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, प्रकाश जैस, अयाज खान, देव सिंह, रत्नेश बसवाल,अजय सूर्यवंशी, दीपक सिन्हा, रति गर्ग, वंदनी मिश्रा आदि शामिल है. फिल्म की प्रोड्यूसर अनिता तिवारी, गीतकार श्याम देहाती व प्यारे लाल यादव तथा पीआरओ सर्वेश व कुंदन कुमार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement