बंदरा़ विधानसभा चुनाव को लेकर पियर थाने की पुलिस चौक-चौराहों पर जांच वाहन अभियान चला रही है. गुरुवार शाम बड़गांव चौक पर वाहन जांच के क्रम में एक बाइक सवार के पास से 80200 रुपये बरामद किये गये. पियर थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बाइक सवार शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र निवासी अवकाश कुमार के पास से नकद 80200 रुपये बरामद किये गये. उनसे बरामद रुपये के संबंध में साक्ष्य या दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

