Advertisement
स्वास्थ्य विभाग व रेलवे खरीदेंगे खादी के कपड़े
मुजफ्फरपुर: सूबे में वर्षों से खस्ताहाल में पड़े खादी उद्योग में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है. खादी के दिन बहुरने के साथ सैकड़ों हाथों को रोजगार भी मिलेगा. ऐसा खादी ग्रामोद्योग आयोग की पहल से हुआ है. कई सरकारी विभागों में खादी की सप्लाइ के फैसले की मंजूरी से सूबे में करोड़ों के […]
मुजफ्फरपुर: सूबे में वर्षों से खस्ताहाल में पड़े खादी उद्योग में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है. खादी के दिन बहुरने के साथ सैकड़ों हाथों को रोजगार भी मिलेगा. ऐसा खादी ग्रामोद्योग आयोग की पहल से हुआ है. कई सरकारी विभागों में खादी की सप्लाइ के फैसले की मंजूरी से सूबे में करोड़ों के व्यापार पर मुहर लग गयी है. अब रेलवे व स्वास्थ्य विभाग में खादी के ड्रेस, चादर, परदे, कंबल सहित अन्य कपड़ों की आपूर्ति पर फैसला हो चुका है.
घर-घर लगेगा कुटीर उद्योग
खादी के कपड़ों का कारोबार बढ़ने से घर-घर में सूत कटाई का कारोबार बढ़ेगा. इसके लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग लोगों को लोन दिलाने की तैयारी कर रहा है. कुटीर उद्योगों की शुरुआत करने वाले लोगों को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित करने के अलावा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन की सुविधा दी जायेगी. आयोग खादी ग्रामाद्योग में कपड़ा निर्माण के लिए लोगों की बहाली भी करेगा. आयोग की आेर से इसकी रिक्तियां निकाली जायेगी. फिलहाल सूबे में खादी के कारोबार का आकलन किया जा रहा है.
60 वर्ष बाद बिहार को प्रतिनिधित्व
खादी ग्रामोद्योग आयोग में 60 वर्षों बाद जिले की डॉ संगीता कुमारी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. इससे पूर्व स्वतंत्रता सेनानी व गांधीवादी ध्वजा प्रसाद साहू 1956 में महात्मा गांधी के कहने पर खादी ग्रामोद्योग आयोग में शामिल किये गये थे. वर्षों बाद जिले की डॉ संगीता कुमारी को प्रतिनिधित्व मिलने से यहां का खास्ताहाल खादी उद्योग को भी नयी दिशा मिली है. इन्हें इस्ट जोन का प्रभारी बना कर बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पं.बंगाल व अंडमान निकोबार का प्रभार दिया गया है.
सरकारी विभागों में खादी की सप्लाइ होनी है. कई विभागों की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है. कई विभागों से बात चल रही है. सूबे में खादी का कारोबार काफी बढ़ेगा. मेरी कोशिश है कि लोगों को रोजगार मिले. पहल हो चुकी है. जल्द ही वैकेंसी भी निकाली जायेगी व कुटीर उद्योग के लिए लोन भी दिया जायेगा . डॉ संगीता कुमारी, सदस्य व इस्ट जोन प्रभारी, खादी ग्रामोद्योग आयोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement