कुढ़नी में दो घरों से नौ लाख की चोरीतुर्की गांव में घटी घटना- आर्मी जवान के घर से 70 हजार नगद समेत साढ़े सात लाख की चोरी- दूसरे घर में 25 हजार नगद समेत डेढ़ लाख के गहने की चोरीप्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की ओपी के तुर्की गांव में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों से नौ लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी. चोरों ने आर्मी जवान चंदन कुमार के घर से 70 हजार रुपये नकद समेत साढ़े सात लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये. वहीं, वार्ड नौ निवासी कौशिक रंजन के घर से 25 हजार रुपये नकद व सवा लाख के आभूषणों की चोरी कर ली गयी. घटना की सूचना पर तुर्की ओपी के एसआइ उमेश मिश्रा ने मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. बताया गया है कि दोनों घरों में चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश किया. आर्मी जवान चंदन के घर के लोग एक कमरे में सोये हुए थे. उस कमरे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया तथा मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद एक बंद कमरे का ताला तोड़ कमरे में रखे आलमीरा, दीवान व पलंग तोड़ कर 70 हजार नकद सहित साढ़े सात लाख के सोने-चांदी के आभूषण व पीतल-तांबे के बर्तनों की चोरी कर ली. इसके बाद चोर छत के रास्ते ही भाग निकले. चंदन के पिता अपने नाती अनिकेत के साथ दरवाजे पर सोये थे. आलमीरा तोड़ने का आवाज सुन घर के सभी लोग जग गये, लेकिन कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण चोरों ने करीब एक घंटा तक बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया. वहीं, कौशिक रंजन के घर से आलमीरा तोड़ 25 हजार रुपये नकद व करीब सवा लाख के आभूषण की चोरी कर ली गयी. घरवालों को इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह हुई. इस संबंध में आर्मी जवान के पिता हरिवंश राय व कौशिक रंजन ने अज्ञात चोरों पर कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. तुर्की ओपी पुलिस मामले की जांच की रही है.पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तारकुढ़नी. तुर्की ओपी के एक गांव में पांच साल बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना 18 जनवरी के शाम की बतायी गयी है. इस बाबत पीड़िता की मां ने तुर्की बरकुरवा निवासी रघुनाथ झा के पुत्र विवेक झा (16 वर्ष) को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि आरोपित ने बच्ची को अमरूद का प्रलोभन देकर घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसका पता पीड़ित बच्ची की बड़ी बहन के देखने पर चला. पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुढ़नी में दो घरों से नौ लाख की चोरी
कुढ़नी में दो घरों से नौ लाख की चोरीतुर्की गांव में घटी घटना- आर्मी जवान के घर से 70 हजार नगद समेत साढ़े सात लाख की चोरी- दूसरे घर में 25 हजार नगद समेत डेढ़ लाख के गहने की चोरीप्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की ओपी के तुर्की गांव में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement