24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 बंदी मानसिक आरोग्यशाला भेजे गये

15 बंदी मानसिक आरोग्यशाला भेजे गये – विशेष सुरक्षा में कैदियों को कोइलवर भेजा गया – मेडिकल बोर्ड गठित कर सिविल सर्जन की देखरेख में हुई थी मानसिक रोगी बंदियों की जांच – सेंट्रल जेल में आज होगा मानसिक रोगी बंदियों की जांच – अब भी 22 मानसिक रोग से बीमार बंदी जेल में हैंसंवाददाता, […]

15 बंदी मानसिक आरोग्यशाला भेजे गये – विशेष सुरक्षा में कैदियों को कोइलवर भेजा गया – मेडिकल बोर्ड गठित कर सिविल सर्जन की देखरेख में हुई थी मानसिक रोगी बंदियों की जांच – सेंट्रल जेल में आज होगा मानसिक रोगी बंदियों की जांच – अब भी 22 मानसिक रोग से बीमार बंदी जेल में हैंसंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंदियों द्बारा लगातार आत्महत्या के मामले को देखते हुए जेल प्रशासन मानसिक रूप से बीमार कैदियों को भोजपुर के कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला भेजा जा रहा है. बुधवार को सेंट्रल जेल में समीर उर्फ फारुख के आत्महत्या करने के बाद गुरुवार को सेंट्रल जेल से 15 बंदियों को कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला भेज दिया गया. इन कैदियों का वहां बेहतर इलाज किया जायेगा. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष सुरक्षा व्यवस्था में इन कैदियों को कोइलवर भेजा गया है. जेल अधीक्षक ने एसएसपी को सुरक्षा के लिए लिखा था पत्र जेल अधीक्षक ने 26 नवंबर को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को पत्र लिख कर इन कैदियों को आरोग्यशाला पहुंचाने के लिए आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी. इसमें लिखा गया था कि 20 जनवरी 2015 को मेडिकल बोर्ड गठित कर सिविल सर्जन की देखरेख में जेल में मानिसक रोगी बंदियों की टीम के साथ जांच की थी. इनमें से 15 रोगी मानिसक रूप से बेहद गंभीर पाये गये थे. सिविल सर्जन की रिपोर्ट के आधार पर जेल अधीक्षक ने 15 कैदियों को इलाज के लिए कोइलवर भेजने की अनुशंसा की थी. इन बंदियों को भेजा गया कोइलवरनरेश महतो, टुनटुन शाह, पंचू मुखिया, संजय शर्मा, कामेश्वर महतो, हरिशंकर शर्मा, सुबोध पटेल, मेघनाथ सहनी, विश्वनाथ पासवान, राकेश झा, सकलदीप कुमार, रणधीर कामती, उदय कुमार, मोहम्मद नसीम रजा रहमानी व जीतेंद्र राय शामिल हैं. और 22 मानसिक रोग से बीमार बंदी हैं जेल में सेंट्रल जेल से 15 बंदी को कोइलवर आरोग्यशाला भेजा गया है. लेकिन अभी भी जेल के अंदर 22 मानसिक रोग से बीमार बंदी हैं. इन बंदियों को भी बेहतर इलाज के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय कारा में जो मानसिक रोग से बीमार बंदी हैं, वे कभी भी कुछ कर सकते हैं. इस कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिये भेजा जा रहा है. आज होगी मानसिक रोगी बंदियों की जांच केंद्रीय कारा में शुक्रवार को मानसिक रोगी बंदियों की जांच करायी जायेगी. इसके लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर सिविल सर्जन की देखरेख में जेल में मानसिक रोगी बंदियों की टीम जांच करेगी. जांच के दौरान जो रोगी मानसिक रोगी पाये जायेंगे, उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोइलवर आरोग्यशाला भेजे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें