20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांटी, सकरा व कटरा में बनेंगे अनाज गोदाम

कांटी, सकरा व कटरा में बनेंगे अनाज गोदामउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीएम धर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को पुल निर्माण निगम, भवन निगम के अभियंताओं के साथ निर्माण कार्य की समीक्षा की. भवन विकास निगम के डीजीएम ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के लिए कुढ़नी में दो व कांटी, सकरा, कटरा में एक-एक हजार मीट्रिक […]

कांटी, सकरा व कटरा में बनेंगे अनाज गोदामउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीएम धर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को पुल निर्माण निगम, भवन निगम के अभियंताओं के साथ निर्माण कार्य की समीक्षा की. भवन विकास निगम के डीजीएम ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के लिए कुढ़नी में दो व कांटी, सकरा, कटरा में एक-एक हजार मीट्रिक टन का गोदाम बनाया जा रहा है, जो अप्रैल 2016 तक पूरा हो जायेगा. इस तरह विभाग आवासीय उच्च विद्यालय रजवारा, एमआइटी में भवन, रामपुर हरि में पशु व मत्सय चिकित्सालय निर्माण करा रहा है. मुजफ्फरपुर प्रेस क्लब के लिए उपलब्ध करायी गयी भूमि पर नगर निगम का पुस्तकालय द्वारा अड़चन उत्पन्न करने का मामला उठाया गया. इस पर डीएम ने मुशहरी सीओ को अविलंब जमीन के अभिलेख प्राप्त कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. डीपीआरओ नागेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रेस क्लब की जमीन जिला कोषागार कार्यालय के पास है. पुल निर्माण निगम के परियोजना अभियंता ने बताया कि कोरलहिया घाट के समीप भूवर्जन का लाभकों का पैसा नहीं मिलने के कारण कार्य बंद है. डीएम ने बीएलओ को निराकरण करने का निर्देश दिया. आथरघाट पुल को 2017 तक पूर्ण करने की जानकारी दी गयी. दिघा बटलर व कोदरिया घाट के समीप पहुंच पथ में लाभकों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel