मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मण टोली में घर की दीवार पर थूक फेंकने के विवाद में पप्पू सिंह व सन्नी सेठ के बीच मारपीट हो गयी. घटना में सन्नी सेठ को चोट आयी है.
इसी बीच पप्पू सिंह के पुत्र सन्नी कुमार ने पिस्टल से हवा में गोली चला दी. इसके बाद मोहल्ला के लोग एकजुट होकर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोका भी बरामद किया है. नगर डीएसपी ने पप्पू सिंह के घर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं होने की सूचना है. दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है.
सिटी एसपी आनंद कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. घायल सन्नी सेठ ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सड़क पर खड़ा होकर बात कर रहा था. इसी बीच पप्पू सिंह घर से निकल दीवार पर थूकने को लेकर गाली-गलौज करने लगे. इसका विराेध सन्नी सेठ ने किया, तो उसके साथ बकझक हो गयी. कुछ ही देर बाद पप्पू सिंह के दोनों पुत्र सन्नी कुमार व शुभम कुमार घर से बाहर निकल सन्नी की पिटाई कर दी. इसी बीच सन्नी ने अपने जेब से पिस्टल निकाल फायरिंग की. इसके बाद मोहल्ले वाले एकजुट होकर पप्पू सिंह के विरोध में खड़ा हो गये. मुहल्ला वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इधर, पप्पू सिंह का कहना है कि गोली नहीं चलायी गयी है. घर के बगल में सभी जुआ खेले रहे थे. विरोध करने पर सब गोली चलाने का इल्जाम लगा रहे हैं.