प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के युवक से अहियापुर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा धर्म कांटा के सामने शाम छह बजे पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. घटना के बाद शोर मचाने पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. वहीं सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घटना की छानबीन व कार्रवाई में जुट गयी है. पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित हेमन भगत के पुत्र मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर गरहां से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच अहियापुर विश्वकर्मा धर्म कांटा के समीप तीन बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर घेर लिया और हथियार के बल पर 55 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. सभी अपराधी बाइक से आये थे. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गयी. इस दौरान सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम व गश्ती पुलिस को सूचना दी गयी. लेकिन एक घंटा बीतने के बावजूद डायल 112 की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इसके इसके बाद पीड़ित मनोज कुमार ने अहियापुर थाना पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

