22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन भगत गिरोह का शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर :ब्रह्मपुरा पुलिस ने झिटकहिया से पवन भगत गिरोह के शूटर मंजय पासवान को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. मंजय लूट व हत्या जैसे कई संगीन अपराधों में जेल जा चुका है. चार माह पहले ही वह जेल से बाहर आया था. पुलिस को मंजय द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम […]

मुजफ्फरपुर :ब्रह्मपुरा पुलिस ने झिटकहिया से पवन भगत गिरोह के शूटर मंजय पासवान को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. मंजय लूट व हत्या जैसे कई संगीन अपराधों में जेल जा चुका है. चार माह पहले ही वह जेल से बाहर आया था. पुलिस को मंजय द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम देने की सूचना थी.
सोमवार की रात को हुई गिरफ्तारी . पवन भगत गिरोह का सदस्य मंजय पासवान को ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेेक रंजन व अवर निरीक्षक मनोज कुमार देव ने सोमवार की देर रात एक पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मंजय चार माह पहले ही जेल से बाहर आया था. जेल से छूटने के बाद मंजय कहीं बाहर रह रहा था. लेकिन इधर कुछ दिनों से वह लगातार शहर में अपरिचित लोगों के साथ देखा जा रहा था. उसकी गतिविधि भी संदिग्ध थी.
किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की थी योजना . पुलिस को गुप्तचरों ने मंजय द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम देने की सूचना दी थी. इसके बाद से ही पुलिस सतर्क थी. मंजय इसके पहले भी कई बड़े वारदातों को अंजाम दे चुका है. मंजय ने दाउदपुर कोठी में इंजीनियर के घर में डकैती के दाैरान उसकी पत्नी चंदा देवी की हत्या की थी. मंजय ने कबाड़ व्यवसायी विनोद जयसवाल से रंगदारी मांगी थी.
इनकार करने पर 25 जून 2013 में उसने विनोद जयसवाल के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस को जब शहर में मंजय के एकाएक सक्रिय होने का पता चला तो हरकत में आयी. गुप्तचरों का जाल बिछाया और उसकी गिरफ्तारी की. पुलिस मंजय से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें