22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि इनपुट वितरण में लापरवाही, नपे चार अधिकारी

– कृषि इनपुट वितरण की डीएम ने की समीक्षा – बोचहां, गायघाट, औराई व मोतीपुर में कृषि इनपुट खराब की स्थिति -मोतीपुर बीडीओ का वेतन बंद , बीईओ पर प्रपत्र क गठित – कृषि समन्यवक की होगी नियुक्ति उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कृषि इनपुट वितरण में लापरवाही बरतने पर डीएम अनुपम कुमार ने डीसीएलआर पश्चिमी […]

– कृषि इनपुट वितरण की डीएम ने की समीक्षा – बोचहां, गायघाट, औराई व मोतीपुर में कृषि इनपुट खराब की स्थिति -मोतीपुर बीडीओ का वेतन बंद , बीईओ पर प्रपत्र क गठित – कृषि समन्यवक की होगी नियुक्ति उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कृषि इनपुट वितरण में लापरवाही बरतने पर डीएम अनुपम कुमार ने डीसीएलआर पश्चिमी समेत चार अधिकारी से जबाव – तलब किया है. शुक्रवार को कृषि इनपुट के समीक्षा के दौरान बोचहां, गायघाट, औराई व मोतीपुर में कृषि अनुदान वितरण के धीमी प्रगति पर डीएम ने सख्त नाराजगी जतायी. मोतीपुर के वरीय पदाधिकारी डीसीएलआर पश्चमी के द्बारा इनपुट वितरण संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं देने व बीडीओ व प्रखंड कृषि पदाधिकारी के बैठक से अनुपस्थित रहने पर बीडीओ का वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है , वही बीईओ पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया गया है. औराई बीडीओ ने नेफ्ट के धीमी गति के कारण कृषि इनपुट वितरण में देरी होने की बात कही. इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ को बैंको के खिलाफ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इसके साथ यह भी कहा कि यदि जरुरत पड़े तो अतिरिक्त कर्मचारी व कम्पयूटर लगा कर कृषि अनुदान वितरण में तेजी लाये. सभी बीडीओ को साफ तौर पर चेतावनी दिया गया कि कृषि इनपुट वितरण में शिथिलता सामने आने पर उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. जिन प्रखंडों में कृषि समन्यवक के कमी के कारण वितरण में परेशानी हो रही है,उन प्रखंडों में जिला कृषि पदाधिकारी को समन्यवक के नियुक्ति करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें