15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश-लालू की लंका दहन करेगा विभीषण: मांझी

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे विभीषण की उपाधि दी तो इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं. लेकिन वह क्या बोल रहे हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है. शायद उन्हें पता न हो कि रावण के अत्याचार को खत्म करने के लिए विभीषण ने लंका दहन में भगवान राम व हनुमान की मदद की […]

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे विभीषण की उपाधि दी तो इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं. लेकिन वह क्या बोल रहे हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है. शायद उन्हें पता न हो कि रावण के अत्याचार को खत्म करने के लिए विभीषण ने लंका दहन में भगवान राम व हनुमान की मदद की थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में यही विभीषण नीतीश व लालू की लंका का दहन करेगा और बिहार की जनता को रावण के नरक से मुक्ति दिलायेगा. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को पूर्व विधायक ई अजीत कुमार के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं.
प्रेसवार्ता से पूर्व उन्होंने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सीतामढ़ी गोलीकांड में बंद जन प्रतिनिधियों से भेंट की. प्रेसवार्ता के दौरान विधायक सुरेश चंचल, पूर्व विधायक अजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
नीतीश-लालू के सफाये को जनता आंदोलित
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सफाये को लेकर बिहार की जनता आंदोलित है. हमारा मुद्दा मेरे द्वारा सभी जाति-धर्म के लिए घोषित 34 घोषणाएं हैं. दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा नीतीश व लालू का बिहार से सफाया है. इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए गंठबंधन को दो-तिहाई से अधिक सीटें मिलेंगी. पहले हमारी पार्टी हम की तैयारी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की थी. हर विधानसभा सीट से 8-10 कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवारी के लिए हमारे पास बायोडाटा जमा कराया था. अब हम एनडीए के अंग हो चुके हैं. कितने सीट पर चुनाव लड़ेंगे, इसका निर्णय पार्टी के शीर्ष के नेता करेंगे.
विधायक दल ने सीएम चुना तो मुङो ऐतराज नहीं : पूर्व सीएम मांझी से जब पूछा गया कि गंठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं तो इस बार वह मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे. इस पर मांझी ने कहा, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम बनाने की कोई सिफारिश नहीं की थी. बावजूद इसके उन्हें सीएम बनाया गया. अगर गंठबंधन के विधायक दल की बैठक में मुङो उम्मीदवार बनाया जाता है तो इस पर कोई एतराज नहीं है. मांझी का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि वह एनडीए गंठबंधन में खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार मानते हैं.
सेविकाओं ने मांझी को सौंपा ज्ञापन
बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला महासचिव प्रतिमा कुमारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मिलकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें संघ ने मानदेय, जीवन बीमा सहित अन्य लाभ दिलाने की बात कही. प्रतिनिधि मंडल में निर्मला नीलू, कुमारी ज्योति, कुमारी ममता, चंद्रलेखा कुमारी, प्रतिमा कुमारी आदि शामिल थे.
टिकट बंटवारा समीकरण पर निर्भर
विधानसभा चुनाव में टिकट का बंटवारा सामाजिक, जातीय, आर्थिक स्थिति व जनसंख्या के समीकरण पर निर्भर करेगा. हमारी पार्टी तीन माह पुरानी पार्टी है लेकिन हमारे कार्यकर्ता हर क्षेत्र में हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया गया है, छह जुलाई तक सिंबल मिल जायेगा. अभी तक हमारी पार्टी का सम्मेलन प्रांतीय व प्रमंडल स्तर पर हो चुका है. अब विधानसभावार सम्मेलन होगा. 24 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गरीब स्वाभिमान राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel