मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी धपहर गांव में शुक्रवार की शाम बिलौकी में चली गोली से एक बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में राजेश सहनी की पुत्री सपना कुमारी (8 वर्ष) और वृजमोहन सहनी का पुत्र श्याम बाबू सहनी (25 वर्ष) शामिल हैं.
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गितेश रौशन प्रिंस ने स्थिति का जायजा लिया और आरोपी ललन सहनी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान 11 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. थानाध्यक्ष श्री प्रिंस ने बताया कि आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

