15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीनापुर विधायक की बहू पर हमला

मुजफ्फरपुर: मीनापुर विधायक दिनेश प्रसाद के बड़े पुत्र अजय कुमार के घर में घुस कर पूरे परिवार के सफाये की धमकी दी गयी है. घटना रविवार दोपहर की है. धमकी अजय की पत्नी रेखा देवी को दी गयी है जो उस वक्त घर में मौजूद थीं. घटना के समय अजय मीनापुर के रामपुरहरि गांव में […]

मुजफ्फरपुर: मीनापुर विधायक दिनेश प्रसाद के बड़े पुत्र अजय कुमार के घर में घुस कर पूरे परिवार के सफाये की धमकी दी गयी है. घटना रविवार दोपहर की है. धमकी अजय की पत्नी रेखा देवी को दी गयी है जो उस वक्त घर में मौजूद थीं. घटना के समय अजय मीनापुर के रामपुरहरि गांव में थे.

अजय बनारस बैंक चौक स्थित किराये के मकान में रहते हैं. सूचना पर शाम करीब पांच बजे नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. अजय के बयान पर दो अज्ञात सफेद शर्टधारी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले को नक्सली धमकी से जोड़ कर जांच कर रही है. सुरक्षा के लिहाज से विधायक पुत्र के घर पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर दी गयी है.

बताया जाता है कि मीनापुर विधायक दिनेश प्रसाद के तीन पुत्र हैं. बड़े पुत्र अजय कुमार फरवरी माह में भाजपा से जुड़े हैं. रविवार को वह रामपुरहरि गांव में भाजपा का सदस्यता अभियान चला रहे थे. वे बनारस बैंक चौक पर ही किशुन साह के मकान में द्वितीय तल पर किरायेदार हैं. घर पर उनकी पत्नी रेखा देवी व छोटे भाई की पत्नी मौजूद थी. दोपहर 1.30 बजे के आसपास रेखा छत से कपड़ा लेकर सीढ़ी से उतर रही थीं. इसी बीच सफेद शर्ट-पैंट पहने व कपड़े से मुंह बांधे दो अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें घेरते हुए पति व बेटा के बारे में पूछा. वह बिना कुछ जवाब दिये अपने फ्लैट में घुसने लगीं. इस पर दोनों जबरदस्ती कमरे के अंदर दाखिल हो गये और बाल खींच कर उन्हें गिरा दिया. दोनों ने कहा कि पति को बोल देना, पूरे परिवार को खत्म कर देंगे. धमकी देने के बाद दोनों सीढ़ी से फरार हो गये. इसके बाद रेखा ने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही अजय ने अपने पिता व एसएसपी को इसकी सूचना दी. वह अपराह्न् साढ़े तीन बजे के आसपास घर पहुंचे. पत्नी से पूरे मामले की जानकारी लेकर फिर से एसएसपी व आइजी को फोन कर घटना की जानकारी दी.
अजय के बयान पर प्राथमिकी
अजय ने नगर थाना में दो अज्ञात हमलावर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के बाद उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह बयान नहीं हो पाया. नगर पुलिस का कहना है कि सोमवार को उनका बयान लिया जायेगा. अगल-बगल से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने भी पुलिस को कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.
प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. सुरक्षा के लिए विधायक पुत्र को बॉडीगार्ड के साथ तीन हाउस गार्ड भी दिया गया है. घटना की बारीकी से जांच की जा रही है . रंजीत कुमार मिश्र, एसएसपी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel