वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर सहित सोनपुर मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर मंगलवार को चले व्यापक टिकट चेकिंग अभियान में 5,245 यात्रियों से 36.17 लाख से अधिक जुर्माना वसूल किया गया है जिसमें सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी एवं मानसी स्टेशन पर मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया गया. इस विशेष अभियान में मंडल के सभी टिकट जांच स्क्वॉड, स्टैटिक एवं स्लीपर टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक-पर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. इन खंडों में आने-जाने वाली सभी ट्रेनों, जिनमें प्रीमियम, मेल-एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनें शामिल थे. इस दौरान रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

