21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संग्रामपुर का ठिकहा भवानीपुर व पकड़ी गांव स्वाइन फ्लू का डेंजर जोन

एक सप्ताह के अंदर दो मरीज में मिला एच1-एन1 का वायरलप्रतिनिधि, मोतिहारी संग्रामपुर का इलाका स्वाइन फ्लू का डेंजर जोन बन गया है़ यहां के दो मरीज में स्वाइन फ्लू का वायरस पाया गया है़ इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोई कदम नहीं उठा रही़ एक सप्ताह के अंदर संग्रामपुर इलाके के दो मरीजों की जांच […]

एक सप्ताह के अंदर दो मरीज में मिला एच1-एन1 का वायरलप्रतिनिधि, मोतिहारी संग्रामपुर का इलाका स्वाइन फ्लू का डेंजर जोन बन गया है़ यहां के दो मरीज में स्वाइन फ्लू का वायरस पाया गया है़ इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोई कदम नहीं उठा रही़ एक सप्ताह के अंदर संग्रामपुर इलाके के दो मरीजों की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू डिटेक्ट हुआ है और स्वास्थ्य विभाग आराम फरमा रही है़ मेडिकल साइंस कहता है कि स्वाइन फ्लू के मरीज के छींकने से वायरल दूसरे में फैलता है़ यहां बताते चले कि संग्रामपुर के ठिकहा भवानीपुर गांव के 19 वर्षीय निरंजन कुमार की जांच रिपोर्ट में सबसे पहले स्वाइन फ्लू का वायरस मिला था़ उसके बाद दूसरा केस रंजू कुमारी का है़ उसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव है़ निरंजन जयपुर में रहता था़ बीमार होने पर घर आया़ यहां डॉ ओमप्रकाश के पास इलाज हुआ़ गले का स्वाब जांच के लिए पटना भेजा गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. ठीक इसी तरह रंजू देवी दिल्ली से बीमार होकर घर पहंुची़ यहां आने के बाद जब जांच करायी गयी तो रिपोर्ट पॉजीटिव निकली. इधर सदर अस्पताल के मैनेजन विजय झा ने कहा कि रंजू अपने गांव संग्रामपुर नहीं गयी़ वह दिल्ली से सीधे अपने रिश्तेदार के घर श्रीकृष्ण नगर पहंुची़ उसकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद चिकित्सकों की क्यूआरटी टीम श्रीकृष्ण नगर मुहल्ले में गयी थी़ पूरी जांच पड़ताल की गयी है़ एरिया सुरक्षित है़ उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू मरीज के इलाज को लेकर सारी व्यवस्था है़ 50 पीस मास्क के साथ स्वाब जांच में भेजने के लिए कंटेनर, प्रिवेटिव इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें