बाइक सवार तीन अपराधियों ने की लूटपाट, विरोध करने पर पीटा प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को 11.15 बजे दिन में बाइक सवार तीन उचक्कों ने एक युवक से 35 हजार रुपये लूट लिये. लूटपाट का विरोध करने पर मारपीट भी की़ घटना के बाद पीड़ित श्रीसियां निवासी सीताराम सिंह अकेले होने के कारण घर चले गये. सूचना पर उनका भतीजा व ग्रामीण चिकित्सक संतोष कुमार घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उसके बाद संतोष पीड़ित सीताराम सिंह को थाने लेकर गये और पुलिस को घटना के बारे में बताया़ प्रभारी थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह पीड़ित को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. ग्रामीण चिकित्सक संतोष कुमार ने बताया कि सीताराम सिंह रुपये निकालने थर्मल के पास स्थित स्टेट बैंक में गये थे. लेकिन निकासी नहीं होने के कारण वे प्रखंड चौक स्थित स्टेट बैंक की शाखा में चले गये. वे रुपये की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान थर्मल के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने रुपये लूट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

