एक पंचायत में पांच किसानों को मिलेगा पंपसेट 26 व 27 फरवरी को मुशहरी इटीसी में लगेगा कृषि मेलाएनएफएसएम में नहीं पहुंच रहा किसानों का आवेदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकृषि यांत्रिकीकरण का हाल बुरा है. ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन होने से कई योजनाओं में आवेदक नहीं पहुंच रहे हैं. जिले में 1935 पंप सेट का लक्ष्य यूं ही पड़ा हुआ है. इसके लिए एक भी आवेदन कृषि विभाग के पास नहीं है. आवेदन नहीं रहने के कारण 26 व 27 फरवरी को मुशहरी स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में लगने वाले दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला के लिए स्वीकृति पत्र निर्गत करना मुश्किल हो रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने किसानों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत आवेदन कर पंप सेट का लाभ लेने की अपील की है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2014-15 में किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कृषि विभाग ने शुरू की थी. तब से किसान राज्य योजना अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं. उन्हें पंप सेट का लाभ मिल रहा है. राज्य योजना का लक्ष्य अब समाप्त हो गया है. जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में अभी पंपसेट का टारगेट काफी बचा है. अगर लोगों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझ में नहीं आ रहा है तो जिला कृषि कार्यालय में आकर पूरी जानकारी लें. फारमर्स एप्लिकेशन में दिये गये विकल्पों का सही चयन करें, ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना से किसानों को पंपसेट का लाभ मिल सके. विभाग का कहना है कि एक पंचायत में पंप सेट का पांच लक्ष्य है. यहां 387 पंचायत हैं. इसलिए 1935 किसानों को पंप सेट का लाभ दिया जाना है.
लेटेस्ट वीडियो
1935 पंपसेट के लिए नहीं पहुंचा एक भी आवेदन
एक पंचायत में पांच किसानों को मिलेगा पंपसेट 26 व 27 फरवरी को मुशहरी इटीसी में लगेगा कृषि मेलाएनएफएसएम में नहीं पहुंच रहा किसानों का आवेदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकृषि यांत्रिकीकरण का हाल बुरा है. ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन होने से कई योजनाओं में आवेदक नहीं पहुंच रहे हैं. जिले में 1935 पंप सेट […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
