मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, जिले में एक मजबूत निगरानी तंत्र स्थापित किया गया है, जिसका मुख्य फोकस धन-बल के दुरुपयोग को रोकना है.33 उड़न दस्ता ये गतिशील टीमें अचानक जांच के लिए तुरंत मौके पर पहुंचेंगी. इनका मुख्य काम नकदी, शराब, या उपहार जैसी अवैध वस्तुओं के वितरण की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करना है.33 स्थैतिक निगरानी दल : ये टीमें जिले के महत्वपूर्ण चौराहों और सीमाओं पर स्थायी चेक-पोस्ट बनाकर वाहनों की सघन तलाशी करेंगी, ताकि बड़ी मात्रा में अवैध सामानों के परिवहन को रोका जा सके. चुनावी खर्च की हर गतिविधि को रिकॉर्ड करने और नियमों का पालन करवाने के लिए कई अन्य विशिष्ट टीमों का भी गठन किया गया हैटीम का नाम@ संख्या @मुख्य कार्य
सहायक व्यय प्रेक्षक @11@ उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे खर्चों के लेखा-जोखा की जांच करनाविडियो सर्विलांस टीम@ 11@ उम्मीदवारों की सभाओं, रैलियों और प्रचार गतिविधियों की विडियोग्राफी करना
विडियो व्यूइंग टीम@ 11@ सर्विलांस टीम द्वारा रिकॉर्ड किए गए फुटेज की जांच करना और खर्च का आकलन करनाकॉल सेंटर @1 @आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन या अवैध गतिविधियों से संबंधित शिकायतों को प्राप्त करना और संबंधित टीम के साथ समन्वय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

