– गंभीर रूप से घायल चालक की बची जान, मेडिकल में भरती- खाना खाने के बाद हिसाब को लेकर हुआ विवादमुजफ्फरपुर/पानापुरमुजफ्फरपुर-मोतिहारी रोड में पानापुर ओपी के पास एक लाइन होटल में होटल संचालक व उसके आदमियों ने रविवार की रात कंटेनर चालक और खलासी की बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल खलासी ने इलाज के दौरान सोमवार की सुबह स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया. चालक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. खलासी कोलकाता के भूत घाट बीएनआर क्षेत्र के जुट मिल मेच्छी खोला मोहल्ला निवासी हरेंद्र साह का पुत्र विकास कुमार (19 वर्ष) था. चालक छपरा जिला के दरियापुर थाना अंतर्गत अकीलपुर निवासी सुरेश यादव का पुत्र राज कुमार (25 वर्ष) बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक चालक व खलासी दोनों कोलकाता से कस्टम का सामान लेकर रक्सौल गये थे. चालक राज कुमार ने बताया कि माल उतार कर वापस कोलकाता लौट रहे थे. रास्ते में पानापुर ओवरब्रिज के समीप एक लाइन होटल पर रूक कर खाना खाये. इस दौरान सामने फोरलेन किनारे कंटेनर लगाया था. खाना खाने के बाद होटल संचालक से झगड़ा हो गया. इस दौरान होटल संचालक अपने आदमियों के साथ बेरहमी से पिटाई करने लगे. दोनों किसी तरह जान बचा कर ओपी पर भाग कर गये, जहां से पुलिस ने इलाज के लिए भरती कराया. सुबह में विकास की मौत हो गयी. वहीं पानापुर ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. चालक से पूछताछ की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
होटल संचालक की पिटाई से खलासी की मौत
– गंभीर रूप से घायल चालक की बची जान, मेडिकल में भरती- खाना खाने के बाद हिसाब को लेकर हुआ विवादमुजफ्फरपुर/पानापुरमुजफ्फरपुर-मोतिहारी रोड में पानापुर ओपी के पास एक लाइन होटल में होटल संचालक व उसके आदमियों ने रविवार की रात कंटेनर चालक और खलासी की बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल खलासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement