वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्णिया में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा को लेकर जिले से 300 बसें वहां भेजी जायेंगी. इसको लेकर डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में मोटर फेडरेशन के प्रतिनिधि के साथ परिवहन कार्यालय के सभागार में बैठक हुई. इसमें समय से बस उपलब्ध कराने को चर्चा की गयी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बस उपलब्ध कराने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन समय से भुगतान हो जाये और रास्ते में करीब पड़ने वाले टोल टैक्स का भुगतान कराया जाये. पिछला जो थोड़ा बहुत बकाया है उसका शीघ्र भुगतान हो जाये. वाहन उपलब्ध हो जायेंगे. वहीं डीटीओ ने अश्वस्त किया कि पिछला अधिकांश भुगतान हो चुका है जो थोड़ा सा बचा है उसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है़ अगले दो से तीन दिन में उसका भुगतान करा दिया जायेगा. बैठक में एडीटीओ कुमार विवेक, एमवीआइ राकेश रंजन, सिद्धु कुमार, रंजन गुप्ता, फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, हरिवंश सिंह उर्फ गुड्डु व अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

