17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क, ट्रैफिक और स्वच्छता की 24×7 निगरानी, ऑटो डिटेक्ट होंगी हर समस्या

24x7 monitoring of roads, traffic and cleanliness

:::: नये साल से मुजफ्फरपुर होगा ””एआई स्मार्ट”” :

::: मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी में लागू हो रही अत्याधुनिक तकनीक, गड्ढों से लेकर नो-पार्किंग तक की पहचान अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नये वर्ष में मुजफ्फरपुर शहर तकनीकी प्रबंधन के एक नये और अत्याधुनिक दौर में प्रवेश करने जा रहा है. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर में एआई आधारित म्यूनिसिपल एवं ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम लागू कर रहा है, जिससे शहर की प्रमुख समस्याओं की 24 घंटे, सातों दिन स्मार्ट निगरानी संभव होगी. यह अत्याधुनिक प्रणाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है. अब सड़क पर गड्ढे, खराब लाइटें, जलजमाव, कूड़े का ढेर, अवैध वेंडर स्टॉल या नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ी जैसी हर समस्या को यह सिस्टम स्वयं पहचानेगा. डैशकैम और मोबाइल आधारित विजुअल डेटा की मदद से यह रीयल-टाइम में समस्या को चिन्हित कर जीपीएस लोकेशन के साथ सीधे नगर निगम के डैशबोर्ड पर भेजेगा, जिससे समाधान की गति कई गुना तेज हो जायेगी. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि नया साल मुजफ्फरपुर के लिए नई तकनीक और बेहतर प्रबंधन लेकर आयेगा. एआई निगरानी से समस्याओं का समाधान पहले से अधिक तेज, पारदर्शी और प्रभावी होगा. यह शहर को आधुनिक, सुरक्षित और स्मार्ट शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

बॉक्स : क्या-क्या बदलेगा नये साल में

समस्याओं की स्वतः पहचान :

एआई अब इन समस्याओं को खुद चिन्हित कर तुरंत अलर्ट भेजेगा.

– सड़क अवसंरचना :

सड़क गड्ढे, जलजमाव, दरारें, खराब स्ट्रीट लाइट और खराब ट्रैफिक सिग्नल.

– स्वच्छता :

कूड़ा-करकट व डस्टबिन की स्थिति, मेनहोल, फुटपाथ व कर्बस्टोन की क्षति.

– अतिक्रमण :

अवैध स्टॉल, अवैध पार्किंग व होर्डिंग और सड़क पर पशुओं की मौजूदगी.

बॉक्स : ट्रैफिक और पार्किंग में सुधार

– यातायात उल्लंघन :

बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाना, गलत दिशा में वाहन, मोबाइल पर बात करना, और ट्रिपल राइडिंग की स्वतः पहचान.

– पार्किंग कंट्रोल :

बस स्टॉप और नो-पार्किंग जोन में अवैध पार्किंग की तुरंत पहचान से जाम कम होगा. – लाभ : दुर्घटनाओं में कमी, नियमों का बेहतर अनुपालन और ट्रैफिक पुलिस की कार्यकुशलता में अभूतपूर्व वृद्धि. वेंडर जोन पर नियंत्रण

– अवैध स्टॉल :

तय वेंडर जोन के बाहर दुकान लगाने पर तुरंत अलर्ट मिलेगा.

– लाभ :

फुटपाथों की बाधा कम होगी, पैदल चलने वालों की सुरक्षा बढ़ेगी, और नगर निगम का एनफोर्समेंट मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel