सरकारी अस्पताल के ओपीडी की निगरानी अब सीसीटीवी से होगी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल, एमसीएच और पीएचसी की ओपीडी सेवाओं की अब ऑनलाइन मॉनिटरिंग के साथ सीधी निगरानी की जाएगी. सरकार ने सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पतालों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मुख्यालय ने सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार और अधीक्षक बाबू साहब झा को बताया कि कई बार अस्पतालों के कैमरे बंद पाए जाते हैं, जिससे ऑनलाइन निगरानी में बाधा आती है. इसलिए सभी कैमरों को हर समय सक्रिय रखना अनिवार्य होगा. अब कैमरों को डॉक्टरों के चैंबर और अस्पताल परिसर में लगे डिस्प्ले डिवाइस से जोड़ा जाएगा. वहीं, जिन जिला और अनुमंडल अस्पतालों में अभी तक ऑनलाइन मॉनिटरिंग की सुविधा नहीं है, उन्हें भी जल्द सीसीटीवी प्रणाली से लैस किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्यभर के सदर अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक कैमरे लगाने का उद्देश्य संस्थानों की रियल टाइम निगरानी करना और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत ‘भव्या’ (बिहार हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जा रहा है. इसके माध्यम से ओपीडी रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन कंसलटेंसी, दवा व जांच सेवाएं, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी और आइपीडी सेवाओं को पूरी तरह डिजिटाइज किया गया है. सीसीटीवी कैमरे लगने से अस्पतालों की कार्यप्रणाली, डॉक्टरों-कर्मचारियों की उपस्थिति और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखी जा सकेगी. विभाग के अनुसार राज्य के 38 जिला अस्पतालों में प्रति अस्पताल 48 कैमरे लगाए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

