मुजफ्फरपुर : पूर्व जिला पंचायती पदाधिकारी शहिद परवेज पर पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के लिए आयी बारह लाख छब्बीस हजार उन्नीस रुपया का चेक दबाये रखने का मामला सामने आया है. पंचायती राज प्रतिनिधियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 24 जनवरी 2013 बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान पटना से प्राप्त हुआ था. विभाग की ओर से राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगे जाने पर मामले का खुलासा हुआ. उपविकास आयुक्त ने पूर्वा पंचायत पदाधिकारी को इस संबंध पत्र भेज कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए कहा है कि क्यो न आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाये. उक्त राशि के छान बीन के क्रम में पंचायत प्रशाखा से जानकारी मिली कि संचिका को जिला परिषद के नाजिर को भेजा जा चुका है. जिसकी प्राप्ति अनुसेवी पंजी में है. लेकिन इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए डीडीसी ने कहा है कि कोई भी संचिका पदाधिकारी को भेजा जाता है. इसमें पत्र संलग्न होते है. इससे स्पष्ट होता है कि लापरवाही बरती गयी है. इसके कारण सरकार के महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पाया. संचिका अनावश्यक रुप से लंबित रखा जाना सरकारी कार्य में अरुची को दर्शाता है.
लेटेस्ट वीडियो
राशि को दबाये रहे अधिकारी, स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर : पूर्व जिला पंचायती पदाधिकारी शहिद परवेज पर पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के लिए आयी बारह लाख छब्बीस हजार उन्नीस रुपया का चेक दबाये रखने का मामला सामने आया है. पंचायती राज प्रतिनिधियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 24 जनवरी 2013 बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान पटना से प्राप्त हुआ था. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
