फोटो माधव 18 व 19 90 फीसदी बूथ कमेटी वाले स्थानों पर ही पार्टी देगी प्रत्याशी रालोसपा के जिला कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव का आदेश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुररालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी में काम नहीं करने वाले संगठन के पदाधिकारी व प्रकोष्ठ के नेताओं की जरू रत नहीं है. उन्हें बर्खास्त कर ऊर्जावान व पार्टी के सिद्धांत पर चलने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं को नये सिरे से पदाधिकारी बनाया जायेगा. इससे पार्टी मजबूत बनेगी. साथ ही, उन्हीं विधानसभाओं में पार्टी अपना प्रत्याशी देगी, जहां 90 फीसदी से अधिक स्थानों पर बूथ कमेटी बन चुकी है. इससे कम बूथ कमेटी गठित स्थानों पर कोई विमर्श नहीं होगा. श्री कुशवाहा, जूरन छपरा स्थित वसंत विहार रेस्तरां में आयोजित पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने की. बैठक में संगठन की मजबूती, कार्य विस्तार व आगामी एक से चार दिसंबर तक शहीदी रथ यात्रा कार्यक्रम की तैयारी पर विमर्श किया गया. समता पार्टी के शहीदी कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए रणनीति बनायी गयी. जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा ने कहा कि रथ आगामी एक दिसंबर से सीतामढ़ी के रास्ते रू न्नी सैदपुर होते हुए चार दिसंबर को जिले में पहुंचेगी. यहां विभिन्न प्रखंडों में रथ भ्रमण करेगा. इसमें अपनी जान जोखिम में डाल पार्टी के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा. यहां रघुनंदन प्रसाद सिंह, मदन चौधरी, अशोक भगत, चंदन कुशवाहा, बालेंद्र प्रसाद सिंह, राजा विनीत कुमार, रेयाज अहमद, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, मनीष कुमार कुशवाहा, प्रभु कुशवाहा, उषा देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बर्खास्त होंगे काम नहीं करने वाले पदाधिकारी
फोटो माधव 18 व 19 90 फीसदी बूथ कमेटी वाले स्थानों पर ही पार्टी देगी प्रत्याशी रालोसपा के जिला कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव का आदेश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुररालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी में काम नहीं करने वाले संगठन के पदाधिकारी व प्रकोष्ठ के नेताओं की जरू रत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement