– 1792 वर्ग मीटर का है कंस्ट्रक्शन एरिया, 30 कार को पार्क करने की होगी व्यवस्था
– 31 दुकान है टोटल, जिसे स्मार्ट सिटी लगायेगा किराये पर, सबसे ऊपरी मंजिल पर होगा ओपन फूड कोर्ट
::: 15.80 करोड़ रुपये की लागत से बना है म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से तिलक मैदान रोड में बने बहुमंजिले म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट अब जल्द ही चालू हो जायेगा. सब कुछ ठीक रहा, तो विधानसभा चुनाव के बाद इसे चालू कर दिया जायेगा. तिलक मैदान रोड के निगम मार्केट में पहले से जिन लोगों को दुकान आवंटित था. स्मार्ट सिटी कंपनी की तरफ से इसके लिए 15 सितंबर की आखिरी तिथि तय की गयी थी. 29 लोगों को पहले से दुकान आवंटित था, जिसमें से 20 लोगों ने आवेदन दिया है. अब इन आवेदनों की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू हो गयी है. कई दुकान के आवेदन पर पारिवारिक विवाद भी खड़ा हो गया है. पिता के नाम पहले से आवंटित दुकान पर दो-दो पुत्र ने दावेदारी ठोक दिया है. बताया जाता है कि ऐसे आवेदन को छांट दिया जायेगा. वहीं, सिकंदरपुर मरीन ड्राइव किनारे लोहे के फ्रेम में बनाकर रखे गये सौ स्टॉल को लगाने के लिए जल्द ही मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी आवेदन आमंत्रित करेगा.
बॉक्स ::: चार मंजिला भवन में बना है 31 दुकान, ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट
चार मंजिला म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट के ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग है, जिसमें 30 कार खड़ी हो सकती है. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल को मिला कुल 31 दुकानों का निर्माण हुआ है. सबसे ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट की व्यवस्था होगी. ऐसे में अगर स्मार्ट सिटी पहले से निगम मार्केट में किराए लिये 29 में से 19-20 लोगों को दोबारा दुकान आवंटित करती है. तब शेष बचे दुकानों को नये सिरे से लगाने की प्रक्रिया होगी. इसके लिए नया विज्ञापन निकाल आवेदन लिया जायेगा. बता दें कि ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट का स्पेस है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है