23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

162 न्यायमित्रों का नियोजन 5 को होगी, टीम बनी

विभिन्न प्रखंडों में 162 न्यायमित्रों के चयन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसके आदेश जारी किये है.

हर प्रखंड के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक को दी जिम्मेदारी

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विभिन्न प्रखंडों में 162 न्यायमित्रों के चयन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसके आदेश जारी किये है. इन चयनित न्यायमित्रों के प्रमाणपत्र का सत्यापन व नियोजनपत्र बांटने के लिए 5 जून तय किया गया है. इस प्रक्रिया को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए 16 सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम का गठन हुआ है. इस टीम में पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक भी सहयोगी के तौर पर कार्य करेंगे. नियोजन पत्र का वितरण उसी दिन, यानी 5 जून को प्रमाणपत्रों के सत्यापन के साथ ही कर दिया जायेगा. डीएम ने सभी जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिये हैं. हर प्रखंड के लिए एक-एक प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक काे चुना है.

टीम को कहा गया है कि वे सभी संबंधित बीडीओ से संपर्क कर पंचायतवार अंतिम प्रकाशित मेधा सूची का फोल्डर ले लें. उन्हें काउंसेलिंग स्थल पर रहना होगा. नियोजन पत्र निर्गत करने का काम संबंधित ग्राम कचहरी के प्राधिकृत कचहरी सचिव द्वारा किया जायेगा, जबकि नियोजन पत्र पर हस्ताक्षर कचहरी सरपंच करेंगे. अभ्यर्थियों को अपने आधार नंबर से लिंक मोबाइल व सभी जरूरी प्रमाणपत्र लेकर आना अनिवार्य होगा. नियोजन से जुड़े दो पदाधिकारी फोल्डर व अभिलेखों के अभिरक्षक होंगे. यह प्रक्रिया निर्धारित तिथि को सुबह 9 बजे से शुरू हो जायेगी. इसके लिए सभी संबंधितों को समय पर कार्यस्थल पर पहुंचने को कहा गया है.

चयनित न्यायमित्रों की संख्या प्रखंडवार

औराई में 13, बंदरा में 4, गायघाट में 8, कटरा में 12, बोचहां में 20, मुरौल में 2, मीनापुर में 13, मोतीपुर में 19, सकरा में 9, मुशहरी में 15, कुढ़नी में 10, सरैया में 8, साहेबगंज में 7, मड़वन में 6, पारू में 11 और कांटी में पांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel