कुणाल,
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में मुजफ्फरपुर सहित सीतामढ़ी, वैशाली व मोतिहारी के दो दर्जन कॉलेजों की संबद्धता का मामला लटका हुआ है. सिंडिकेट व सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद भी राजभवन ने इसकी मंजूरी नहीं दी है. इसके कारण सत्र 2013-16 के स्नातक पार्ट वन में इन कॉलेजों में नामांकित करीब बाइस हजार छात्रों पर संकट छाया हुआ है. राज्य सरकार ने इन्हें राहत देते हुए इन सभी को नजदीकी अंगीभूत या मान्यता प्राप्त संबद्ध कॉलेजों से टैग करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए विवि प्रशासन को अलग से ट्रांजिट रेगुलेशन तैयार करना होगा. ट्रांजिट रेगुलेशन को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इन सभी के पंजीयन व परीक्षा का रास्ता साफ होगा. इस संबंध में विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने कुलसचिव को गत 12 सितंबर को पत्र लिखा है. दुर्गा पूजा की छुट्टी खत्म होने के बाद इसके लिए पहल शुरू होगी.
इधर, संबद्धता के विवाद को लेकर स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में लगातार देरी की आशंका बढ़ती जा रही है. विभाग पार्ट वन से पहले पार्ट टू की परीक्षा लेने पर विचार कर रही है. इसके लिए दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बावजूद पार्ट टू की परीक्षा के लिए फॉर्म भर चुके करीब सत्तर हजार छात्र-छात्रओं के एडमिट कार्ड निर्माण की प्रक्रिया जारी है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो कुलपति की सहमति मिलने पर छुट्टियां खत्म होने के एक-दो सप्ताह के अंदर पार्ट की परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जायेगा. वहीं पार्ट वन की परीक्षा दिसंबर या अगले साल जनवरी तक खींची जा सकती है.
